HimachalPradesh

पांवटा साहिब में कांवड़ियों के लिए सेवा शिविर शुरू

नाहन, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के पवित्र माह में शिवभक्तों की आस्था का सैलाब हरिद्वार की ओर उमड़ रहा है। इस धार्मिक उत्साह को देखते हुए जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में कांवड़ियों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। विशेष रूप से हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित ऐतिहासिक देई जी साहिब मंदिर में श्रद्धालुओं के ठहराव, भोजन और स्वास्थ्य सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

रविवार को मंदिर परिसर में विभिन्न स्थानीय सामाजिक संस्थाओं द्वारा विधिवत हवन, पूजा-अर्चना और सेवा शिविरों की शुरुआत की गई। शिविरों में आने-जाने वाले कांवड़ियों के लिए भोजन, जलपान, विश्राम और प्राथमिक उपचार की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

हर वर्ष सिरमौर जिले के विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर हरिद्वार की यात्रा पर निकलते हैं। ऐसे में देई जी साहिब मंदिर परिसर उनके लिए एक मुख्य विश्राम स्थल के रूप में स्थापित हो चुका है।

सेवा कार्य में जुटी संस्थाओं ने बताया कि बीते वर्षों की तुलना में इस बार व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत किया गया है। मंदिर को भव्य ढंग से सजाया गया है और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक सेवा में जुटे हुए हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना न करना पड़े।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top