Madhya Pradesh

राजगढ़ःनुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं ने दिया नशा न करने का संदेश

से युवाओं ने दिया नशा न करने का संदेश

राजगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । नशा नाश का कारण है, इस संदेश को लेकर रविवार को अहिंसा वेलफेयर सोसायटी की पीस वाॅलंटियर वंदना एवं उनके युवा मंच द्वारा ग्राम देवलीकलां के चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। मंच की किशोरियों ने शराब, गांजा, अफीम, गुटखा सहित अन्य नशीले पदार्थ के दुष्प्रभावों को नाटक के माध्यम से जीवंत रुप प्रस्तुत किया तो गांव के लोग हतप्रभ रह गए।

नाटक के माध्यम से युवतियों ने बताया कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है, इससे केवल स्वास्थ्य पर ही असर नही पड़ता बल्कि व्यक्ति की गरिमा, आत्मसम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा भी नष्ट होती है। कार्यक्रम की सूत्रधार वंदना पिछले दो सप्ताह से युवा मंच की टीम के साथ अभ्यास कर रही थी, उनका उद्देश्य न केवल एक गांव को नशामुक्त करना बल्कि युवाओं को एक सही दिशा दिखाना है।

इस मौके पर कालीपीठ थाना पुलिस और अहिंसा टीम के सदस्य मौजूद रहे। पुलिस अफसरों ने कहा कि इस तरह की पहल समाज में सकारात्मक चेतना लाती है और ऐसे में प्रशासन भी हरसंभव सहयोग करेगा। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि यदि समुदाय जागरुक हो जाए तो किसी भी बुराई को जड़ से मिटाया जा सकता है, यह सिर्फ एक नाटक नही था, बल्कि संवैधानिक मूल्यों जैसे स्वास्थ्य का अधिकार, स्वतंत्रता की गरिमा और सामाजिक उत्तरदायित्व की जीवंत अभिव्यक्ति थी।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top