धर्मशाला, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला पेंशनर संघ की बैठक रविवार को मटौर के गुरुद्वारा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रधान पुरुषोत्तम सिंह धना ने की। बैठक में मंडी, धर्मशाला, कुल्लू और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भारी वर्षा से हुए नुकसान के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
सभी पेंशनरों ने सर्वसम्मति से एक दिन की पेंशन आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सरकारी राहत कोष में देने का निर्णय लिया।
हिमाचल प्रदेश पेंशनर संघ वेलफेयर एसोसिएशन के नवनियुक्त वरिष्ठ उपप्रधान कल्याण भंडारी ने संघ को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए नए सदस्यों को जोड़ने का अभियान चलाया जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पेंशनरों ने कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। इनमें 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 तक की लंबित देनदारी का एकमुश्त भुगतान प्रमुख है। साथ ही लंबित चिकित्सा बिलों के भुगतान की मांग भी की गई। पेंशनरों ने 5, 10, 15 प्रतिशत महंगाई भत्ते को मूल पेंशन में विलय करने की मांग भी रखी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
