CRIME

मुरादाबाद : चोर गिरोह के चार आराेपिताें गिरफ्तार

पुलिस लाइन सभागार में शातिर चोर गिरोह का खुलासा करते एसपी सिटी व सीओ सिविल लाइन और पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

मुरादाबाद, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना मझोला पुलिस ने चोरी करने के आरोप में दिल्ली व बदायूं निवासी समेत चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से दाे टीवी, दाे बैटरे, तीन जोड़ी पाजेब सफेद धातु, 2 देशी शराब की पेटी और पांच हजार रुपये नगद बरामद किया है। आरोपितों ने इसी माह थाना मझोला क्षेत्र के दो घरों और एक शराब की दुकान में चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शातिर चोर गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि थाना मझोला क्षेत्र के हनुमान नगर लाइनपार निवासी आरोपित शिवम, जनपद बदायूं के ग्राम गदरपुर निवासी रवि कुमार, रामतलैया मानपुर नारायणपुर निवासी राहुल, दिल्ली के मयूर विहार थाना त्रिलोकपुरी निवासी नफीस को रविवार को गिरफ्तार किया।

आरोपितों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने मिलकर बीती 12 जुलाई की रात्रि को इको कार में सवार होकर थाना मझोला क्षेत्र में सेक्टर 16 नया मुरादाबाद के एक मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर से दो बैटरे, के एलईडी, एक प्रिंटर, एक डीवीआर, रिकार्डिंग वाला चोरी करके इको कार में रख कर ले गए थे। हमने अगले दिन डीवीआर रिकार्डिंग वाला और प्रिंटर चलते फिरते एक कबाड़ी को कम दाम में बेच दिया था और उससे मिले पैसे आपस में बांट लिए थे जो खर्च हो गए है। इसके बाद अगले दिन हमने मिलकर 13 जुलाई की रात्रि को इसी इको कार में फिर से सवार होकर थाना मझोला क्षेत्र के सेक्टर 13 नया मुरादाबाद के एक मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर से दो टीवी व तीन जोड़ी पाजेब को चोरी कर इसी इको कार में बैठकर भागे थे। इसके बाद हमने थाना क्षेत्र के ही सिरकोई कांशीराम नगर स्थित देशी शराब के ठेके का ताला तोड़कर ठेके से देशी शराब की 25 पेटी व 7-8 हजार रूपये चोरी की थी। गिरफ्तार आरोपित शिवम और रवि पर चार-चार, राहुल व नफीस पर तीन-तीन मुकदमें दर्ज है।

———————–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top