RAJASTHAN

गलता तीर्थ से काला महादेव तक गूंजा हर हर महादेव

गलता तीर्थ से काला महादेव तक गूंजा हर हर महादेव
गलता तीर्थ से काला महादेव तक गूंजा हर हर महादेव

जयपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन मास की पुण्यतिथि पर रविवार को ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में 250 गोविंद भक्तों की भव्य कावड़ यात्रा धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। यह पवित्र यात्रा प्रातः गलता तीर्थ से शुरू होकर हर हर महादेव के जयघोषों के बीच कनक घाटी स्थित श्री काला महादेव मंदिर पहुंची। रास्ते भर गोविंद भक्तों ने शिव भक्ति में लीन होकर भजन-कीर्तन किए और वातावरण को शिवमय बना दिया। श्री काला महादेव मंदिर में पहुंचने के पश्चात महंत अंजन कुमार गोस्वामी जी ने ठाकुर श्री काला महादेव जी का पंचामृत से अभिषेक किया, भोग अर्पित किया और पुष्पों से विशेष श्रृंगार किया।

सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि यह कावड़ यात्रा भगवान शिव और ठाकुर श्री गोविंद देव जी के बीच भक्तों की अखंड आस्था का प्रतीक है। इस आयोजन में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। कावड़ यात्रा के समापन पर प्रसाद वितरण एवं भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top