Uttar Pradesh

पुलिस मुठभेड़ के दाैरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़  प्रतीक

सुलतानपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्राइम ब्रांच और गोसाईगंज पुलिस टीम के मुठभेड़ में दो बदमाशों गिरफ्तार हुए हैं। बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में शक्ति सिंह और देव दत्त सिंह उर्फ बाबा के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने इनके पास से दो हथियार, चार कारतूस और एक कार बरामद हुई है। दोनों पर 12 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि बलरामऊ गांव के पास गोसाईगंज थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी की। सैफुल्लागंज से आ रही कार को रोकने का इशारा किया गया। जवाबी कार्रवाई में शक्ति सिंह और देव दत्त सिंह उर्फ बाबा के पैर में गोली लग गई। दोनों बदमाशों को सीएचसी जयसिंहपुर से मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, दोनों किसी की हत्या करने जा रहे थे। इससे पहले शुक्रवार रात मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा बाजार में दो आपराधिक गुटों के बीच विवाद हुआ था। वायरल वीडियो में दोनों गैंग के लोग लाठी-डंडों और हथियारों से लैस दिखे। कुछ ने फायरिंग भी की, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। एसपी के निर्देश पर विशेष टीम ने जांच शुरू की। आदित्य सिंह, शक्ति सिंह समेत 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top