Haryana

गुरुग्राम: रुपये देने की धमकी व रुपये ना देने पर अपहरण के प्रयास के तीन आरोपी काबू

गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए युवक के अपहरण के तीन आरोपी।

-पुलिस ने तीनों आरोपियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद

गुरुग्राम, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । फोन करके रुपये मांगने और रुपये ना देने पर अपहरण का प्रयास करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई एक कार तथा भारी मात्रा में हथियार (तीन पिस्टल, एक रिवॉल्वर व 11 जिंदा कारतूस) बरामद किए हैं।

18 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना भौंडसी में पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि उसके ही गांव के रहने वाले नरेंद्र उर्फ सोनू राठी नामक व्यक्ति ने उससे 20 लाख रुपयों की मांग की तो उसने रुपए देने से मना कर दिया। 18 जुलाई को जब वह अपनी गाड़ी से सोहना जा रहा था। जब अलीपुर चौक पर पहुंचा तो एक गाड़ी में तीन युवक सवार होकर आए और उसकी गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी। उससे कहने लगे कि नरेंद्र भाई को रुपए देने के लिए मना किया, तुझे जान प्यारी नहीं है। फिर उन्होंने उसे अपनी गाड़ी में जबरदस्ती बिठाकर अपहरण का प्रयास किया। तभी पुलिस की गाड़ी के हूटर की आवाज सुनाई दी तो वो उसको छोडक़र भागते हुए कहने लगे कि अगर रुपए नहीं पहुंचे तो तुम्हारे परिवार और तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की।

भौंडसी पुलिस थाना की पुलिस ने इस मामले में बाईपास भौंडसी से तीन आरोपियों की काबू किया, जिनकी पहचान नरेंद्र उर्फ सोनू निवासी गांव अलीपुर, जिला गुरुग्राम, मोहित व नरेश कुमार निवासी गांव घामड़ोज, जिला गुरुग्राम रूप में हुई है।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह शिकायतकर्ता के गांव के ही रहने वाले हैं। आरोपी नरेन्द्र ने शिकायतकर्ता से रुपए मांगे थे। जब उसने रुपए देने से मना कर दिया तो नरेंद्र के कहने पर आरोपी मोहित व नरेश ने उसका अपहरण करने का प्रयास किया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top