
बरेली, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ यात्रा के चलते ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात होमगार्ड को कार के बोनट पर लटकाकर साढ़े चार किलोमीटर तक घसीटने वाले मनबढ़ आरोपित को कोतवाली पुलिस ने रविवार को दबोच लिया। आरोपित की पहचान करगैना निवासी दक्ष पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि चौपुला चौराहे पर टीएसआई गजेंद्र सिंह और होमगार्ड अजीत कुमार ड्यूटी पर थे। इसी दौरान शनिवार रात करीब 11:30 बजे एक तेज रफ्तार कार वन-वे में घुसने लगी। होमगार्ड अजीत ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो युवक ने रफ्तार और बढ़ा दी। होमगार्ड कार के बोनट पर चढ़ गए और कार सवार उसे गाड़ी से चीनी मिल रोड, चौरासी घंटा मंदिर, पोस्टमार्टम हाउस रोड होते हुए मिशन कंपाउंड तक साढ़े चार किलाेमीटर लेकर घसीटता रहा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी ने पीछा किया ताे उसे भी टक्कर मारने की कोशिश की गई। तभी होमगार्ड अजीत कुमार कूद गया और जान बच गई। इस मामले में आराेपित कार चालक की धर पकड़ के लिए सीसीटीवी से पहचान करते हुए सर्च आपरेशन चलाया गया। काफी तलाश के आज उसे पकड़ लिया गया।
सीओ प्रथम ने बताया कि आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा डालने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपित का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगालते हुए कार्रवाई की जा रही है।—————–
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
