Madhya Pradesh

अनूपपुर: हाथियों का दल फिर पहुंचा सीमा पर, बुढ़ार के अरझुली से खोह पहुंचे चारों हाथी

विचरण करते हाथी

ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह

अनूपपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहडोल और बुढ़ार वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे चार हाथियों का दल रविवार सुबह अनूपपुर जिले के बड़हर गांव से सटे ग्राम खोह बीट के जंगल में पहुंच गया। रात चारों हाथियों के बडहर गांव में पहुंचने की संभावना पर बुढार एवं अनूपपुर वन परिक्षेत्र के वनकर्मी विचरण पर नजर बनाए रखते हुए, संभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थलों पर रहने की सलाह दी हैं।

शनिवार की रात बुढार के अरझुली बीट अंतर्गत अरझुली गांव के गर्जनटोला में ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ करते हुए अंदरूनी क्षेत्र से तुर्री, दलान होकर रविवार की सुबह वन परिक्षेत्र बुढार के खोह बीट के जंगल डेरा डाला हुआ हैं जो अनूपपुर जिले के बड़हर गांव के जंगल से लगा हुआ है। रात को बड़हर क्षेत्र में विचरण करने की संभावना बन रही है।

हाथियों के निरंतर विचरण पर वनकर्मी निगरानी करते हुए रात में हाथियों के संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क एवं सावधान रहते हुए देर शाम होते ही बीच बस्ती में सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील मुनादी एवं अन्य माध्यमों से की है। वहीं एक बार फिर से हाथियों के अनूपपुर जिले में प्रवेश होने की संभावना पर प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत एवं परेशान हो रहे हैं बरसात का समय होने गांव के टोला,मोहल्ला में कच्चे-कच्चे मकान होने खेतों में खेती-बांड़ी करने का समय होने पर फिर से हाथियों के द्वारा संपत्तियों के नुकसान किए जाने की आशंका को लेकर ग्रामीण चिंतित है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top