पौड़ी गढ़वाल, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) ।जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया बारिश के अलर्ट को देखते हुये जनपद में संचालित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे ख़राब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें। उन्होंने विशेष रूप से संवेदनशील व आपदा संभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने और जल स्रोतों के नजदीक न जाने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में अवकाश की सूचना समय पर देने के निर्देश दिये हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार 21 जुलाई को जनपद गढ़वाल में भारी से अति भारी वर्षा, तेज गर्जना, आकाशीय बिजली व 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसके साथ ही नदियों, नालों और गधेरों में जलस्तर बढ़ने का भी अंदेशा जताया गया है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
