CRIME

इस्लामिया ग्राउंड में देर रात मुठभेड़: ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक बदमाश घायल

जिला अस्पताल में बदमाश से पूछताछ करते सीओ प्रथम
जिला अस्पताल में बदमाश से पूछताछ करते सीओ प्रथम

बरेली, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस्लामिया ग्राउंड के खंडहर में छिपे तीन बदमाशों को घेरने गई पुलिस टीम पर फायरिंग हुई, जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य को मौके से दबोच लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात कोतवाली प्रभारी अमित कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि इस्लामिया ग्राउंड के पास स्थित खंडहर में कुछ संदिग्ध युवक किसी बड़ी वारदात की फिराक में छिपे हुए हैं। पुलिस टीम ने बिना देर किए चारों ओर से घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में सावेज पुत्र जमीर अहमद निवासी बास की मंडी के पैर में गोली लग गई।

पकड़े गए बदमाशों में मोबिन पुत्र रईस अहमद निवासी स्वाले नगर और कलीम पुत्र समीम निवासी घेर शेख मिट्टू शामिल हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, दो चाकू, पीली धातु की दो अंगूठियां और पिघली हुई धातु के टुकड़े बरामद किए हैं। पुलिस को संदेह है कि बरामद धातु चोरी या लूट से जुड़ी हो सकती है।

पुलिस पूछताछ में तीनों बदमाशों ने कबूला कि वे राहगीरों को बहला-फुसलाकर उनका ब्रेनवॉश करते थे और फिर उनसे ठगी, चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इनका नेटवर्क बरेली के अलावा शाहजहांपुर और बदायूं तक फैला हुआ है। पुलिस रिकॉर्ड में तीनों के खिलाफ पहले से गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी अमित कुमार पांडेय ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ में एसआई कमलवीर सिंह, गुरमीत सिंह, जितेन्द्र कुमार, नितिन राणा समेत कई सिपाही शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top