Uttar Pradesh

ऐतिहासिक दंगल में देश विदेश से हिस्सा लेने आएंगे 150 पहलवान : जितेंद्र पांडेय

मंदिर परिसर में बना अखाड़ा

300 सालों से चली आ रही है दंगल की प्रथा

30 महिला पहलवान भी दंगल में लेंगी हिस्सा

कानपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जागेश्वर मंदिर परिसर में सोमवार को ऐतिहासिक दंगल का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन मंदिर की 300 साल पुरानी परंपरा का हिस्सा है। जो हर वर्ष सावन माह में पूरी श्रद्धा और जोश के साथ किया जाता है, जिसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दंगल कार्यक्रम में देश ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल से भी करीब 150 पहलवान हिस्सा लेंगे, जिनमें 30 महिला पहलवान भी शामिल रहेंगी। यह जानकारी रविवार को दंगल संयोजक जितेंद्र पांडेय ने दी।

यह पारंपरिक दंगल न केवल कुश्ती का उत्सव है। बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली इतिहास का प्रतीक भी है। यह दंगल कार्यक्रम का आयोजन करीब 300 सालों से किया जा रहा है, जिसे लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं।

दंगल कार्यक्रम में कानपुर, पंजाब, हरियाणा और नेपाल से करीब 120 पुरुष पहलवान और 30 महिला पहलवान हिस्सा लेने आ रहे हैं। दंगल कार्यक्रम सोमवार दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। संयोजक जितेंद्र उर्फ जीतू पांडेय ने बताया कि दंगल कमेटी की ओर से प्रतियोगिता प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को क्रमशः 51, 31 और 21 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। पहलवानों को कुश्ती के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न हो,इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसलिए अखाड़े की मिट्टी को नर्म और मुलायम बनाने के लिए उसमे छाछ, दूध और दही मिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी हमारी जमीनी और प्राचीन परंपराओं को भूलती जा रही है। कार्यक्रम के माध्यम से हम उन्हें अपने देश की मिट्टी और परंपराओं से रूबरू करवा रहे हैं। हमें समाज का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top