Haryana

फरीदाबाद : तीन बहनों के इकलौते भाई की मेरठ में हुए हादसे में गई जान,पहली बार कांवड़ लेने जा रहा था हरिद्वार

फरीदाबाद, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के महीने में कांवड़ लाने निकला फरीदाबाद का एक युवा श्रद्धालु की मेरठ में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि उसका एक अन्य साथी भीर रूप से घायल हो गया है। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था। चार साल पहले उसके पिता की मौत हो

चुकी थी।

जानकारी के अनुसार गुलशन सूर्या विहार पार्ट-2, पल्ला क्षेत्र का रहने वाला 18 वर्षीय गुलशन अपने मित्र अमन के साथ बाइक से हरिद्वार के लिए 18 जुलाई की रात रवाना हुआ था। उसके साथ दूसरी बाइक पर तीन दोस्त और भी साथ थे। जैसे ही दोनों बाइकें मेरठ के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने गुलशन की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुलशन की बाइक डिवाइडर से जा टकराई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। अमन को इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुलशन के पर्स से मिले आधार कार्ड के जरिए परिजनों को सूचना दी गई। हादसे की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।

परिजनों ने बताया कि गुलशन पहली बार अपने दोस्तों के साथ कांवड़ लाने के लिए घर से निकला था। उसके साथ दो बाइक पर कुल पांच दोस्त थे। गुलशन और अमन एक ही बाइक पर थे, जबकि बाकी तीन दोस्त दूसरी बाइक पर थे। गुलशन परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बहनें हैं—ज्योति (20), सपना (17) और प्रिया (10)। सबसे बड़ी बहन ज्योति बोलने और सुनने में असमर्थ है। गुलशन 12वीं कक्षा का छात्र था और उसके पिता संतोष नारायण का निधन वर्ष 2021 में हो चुका था। घर की जिम्मेदारी कम उम्र में ही गुलशन के कंधों पर आ गई थी। पढ़ाई के साथ वह पार्ट-टाइम काम कर परिवार का सहारा बन रहा था। उसकी इच्छा थी कि वह बहनों को पढ़ा-लिखा कर आत्मनिर्भर बनाए।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top