Uttrakhand

जांच में 11 वाहन सीज, दो लाख से अधिक अर्थदंड

गोपेश्वर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली पुलिस ने चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे 11 वाहनों को सीज कर किया है जबकि 333 वाहनों का चालान कर दो लाख 13 हजार का अर्थदंड वसूला गया है।

कांवड यात्रा पर आए कतिपय युवक की ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। कानफोडू शोर और तेज गति से चल रहे कांवड यात्रा पर आए युवाओं से आमजन मानस और राहगिर परेशान है। यात्रा मार्ग पर चल रहे अन्य वाहन और पैदल लोग इनसे डरे सहमे हुए है। जिसकी शिकायत लगातार पुलिस से की जा रही थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों की अवेहलना कर रहे वाहनों की चेकिंग शुरू की है।

वर्चुअल पुलिस के अनुसार बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पुलिस और विभिन्न थाना क्षेत्रों में रेट्रो साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न, अवैध हूटर, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें रविवार तक 333 वाहनों का चालान किया गया है। जिसमें से 11 वाहनों को सीज कर दिया गया है। यातायात नियमों को उल्लंघन करने पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए दो लाख 13 हजार रुपये का अर्थदंड वसूल किया है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top