

सोनीपत, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । गन्नौर के गांव खुबड़ू में बच्चों के समग्र विकास
की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए डॉक्टर जोगिंदर सिंह धनखड़ ने अपने पैतृक निवास
स्थान पर जिले की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित स्मार्ट आंगनवाड़ी की स्थापना
की है।
यह अभिनव परियोजना धनखड़ फाउंडेशन-पहला कदम और यह रोटरी के सहयोग से पूरी हुई
है। इसका विधिवत उद्घाटन 21 जुलाई सोमवार को किया जाएगा।
इस मॉडल आंगनवाड़ी को हरियाणा सरकार के आईसीडीएस विभाग को
समर्पित किया जाएगा, जो राज्य में बाल शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण
बनेगी। इस नई आंगनवाड़ी में डिजिटल और इंटरैक्टिव शिक्षा हेतु स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था
की गई है, जिससे बच्चे तकनीकी रूप से उन्नत और रोचक ढंग से सीख सकें।
इसके अतिरिक्त,
वातावरण को बच्चों के अनुकूल बनाने के लिए कक्षा को रंग-बिरंगे, सजीव और आनंददायक रूप
में सजाया गया है।
बच्चों की आयु और मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए उन्हें
संज्ञानात्मक और संवेदनात्मक रूप से प्रोत्साहित करने वाले खिलौनों, खेलों व गतिविधियों
को शामिल किया गया है। वहीं, विषयानुसार शैक्षणिक सामग्री और दैनिक क्रियाकलापों का
भी समुचित समावेश किया गया है।
रविवार को डॉक्टर धनखड़ ने जानकारी दी कि इस परियोजना का उद्देश्य
आधुनिक तकनीक के माध्यम से ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा देना
है।
इस पहल को लेकर ग्रामवासियों, शिक्षा विभाग और रोटरी क्लब परिवार का विशेष आभार
व्यक्त किया गया है, जिनके सहयोग से यह सपना साकार हो पाया। यह प्रयास गांव खुबड़ू
के साथ साथ पूरे हरियाणा के लिए एक नवाचार की साल बन सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
