West Bengal

21 जुलाई की तैयारियों के बीच उत्तर बंगाल में तृणमूल को झटका, 100 परिवारों ने थामा भाजपा का दामन

21 जुलाई की तैयारियों के बीच उत्तर बंगाल में तृणमूल को झटका, 100 परिवारों ने थामा भाजपा का दामन

अलीपुरद्वार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जब पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस 21 जुलाई की शहीद दिवस रैली की तैयारियों में व्यस्त है, उसी समय उत्तर बंगाल से पार्टी के लिए एक बड़ा झटका सामने आया है। अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम ब्लॉक के बारोबिशा इलाके में शनिवार शाम आयोजित भाजपा की एक जनसभा में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर करीब 100 परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मिठू दास ने नये सदस्यों को पार्टी का झंडा सौंपा। कार्यक्रम में कुमारग्राम से भाजपा विधायक मनोज कुमार उरांव भी मौजूद थे। जब एक ओर तृणमूल समर्थक और कार्यकर्ता 21 जुलाई की रैली में शामिल होने के लिए कोलकाता की ओर रुख कर रहे हैं, उसी समय उत्तर बंगाल में भाजपा का यह जनसंपर्क और सदस्यता अभियान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष मिठू दास ने कहा कि 100 से भी अधिक परिवार आज भाजपा में शामिल हुए हैं। ये सभी प्रधानमंत्री मोदीजी के हाथ मजबूत करने आए हैं। यह साफ संकेत है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल को इस इलाके से एक भी सीट नहीं मिलेगी। इस बड़े पैमाने पर हुए समर्थन से भाजपा की नींव और मजबूत हुई है।

यह राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब तृणमूल कांग्रेस सोमवार को शहीद दिवस मना रही है, और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह पार्टी का अंतिम शहीद दिवस आयोजन है। रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भूमिका और उनका संदेश तृणमूल समर्थकों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top