
परिवार का इकलौता चिराग था पारस, दुखों का पहाड़ टूटा
हिसार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । यहां के कैंप चौक के पास होटल के मैनेजर की हत्या
का मामला तूल पकड़ने लगा है। पंजाबी समाज ने इस घटना को अपराध के साथ-साथ परिवार पर
दुखों का पहाड़ बताते हुए पारस को न्याय दिलाने की मांग पर रविवार शाम को सेक्टर
14 स्थित पंजाबी भवन में महापंचायत बुलाई है।
पारस अपने घर का इकलौता चिराग था। उसके जाने के बाद परिवार पर रोजी रोटी का
संकट खड़ा हो गया है। पिता मदनलाल लांड्री का काम करते हैं। उन पर ही पूरे परिवार का
बोझ आ गया है। इसी को लेकर अरोड़ा खत्री पंजाबी समाज के नागरिकों ने रविवार शाम को
पारस को न्याय दिलवाने के लिए पंजाबी भवन सेक्टर 14 में समाज के लोगों की महापंचायत
बुलाई जाएगी।
महापंचायत में दिवंगत पारस को न्याय दिलाने के लिए आने वाले सुझावों से
आगे की रूपरेखा तय की जाएगी।
हालांकि पुलिस ने पारस की हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और
वे इस समय रिमांड पर चल रहे हैं। पारस हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया था कि आरोपी
मोनू उर्फ फर्राटा लगभग 20–25 दिन पहले मृतक पारस के होटल में रुका था। ये आरोपी होटल
में एक महिला को लेकर आए थे। पारस ने महिला की आईडी को लेकर टोका था।
युवकों ने पारस
को मना किया कि महिला आईडी नहीं देना चाहती मगर पारस आईडी को लेकर अड़ गया। इसके बाद
युवकों ने पारस को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इस घटना के 20–25 दिन बाद आरोपियों
ने इसी रंजिश में लाठी-डंडे और सुए घोंपकर होटल मैनेजर पारस की हत्या कर दी थी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
