Uttar Pradesh

संगठन और हो मजबूत दोनों चुनाव के लिए पदाधिकारी बढ़ाएं सक्रियता: संजय गुप्ता

भाजपा के महानगर कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता का छाया चित्र

प्रयागराज, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । चुनाव एक चुनौती है इस महत्वपूर्ण विषय को दृष्टिगत रखते हुए सभी पदाधिकारी अपने-अपने दायित्व का क्षमता से बढ़कर संगठन का कार्य करें। यह बात शनिवार को महानगर कार्यालय में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कही।

उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात है कि हम सब विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी हैं और जिनके देश के अधिकतर प्रदेशों में और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो अपनी कार्य पद्धति एवं विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है।

महानगर अध्यक्ष ने आगे कहा कि सन्निकट होने वाले जिला पंचायत चुनाव एवं स्नातक एमएलसी चुनाव की विजय का संकल्प लेकर अपने-अपने कार्य को उत्साहपूर्वक करते हुए तैयारी का श्री गणेश करें।

उक्त अवसर पर महामंत्री कुंज बिहारी मिश्रा, रवि केसरवानी, देवेश सिंह, रमेश पासी, राघवेंद्र कुशवाहा, गिरिजेश त्रिपाठी, प्रमोद मोदी, आनंद श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, सचिन जायसवाल, मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा उपस्थित रहे। बैठक समाप्त करने के उपरांत महानगर अध्यक्ष ने तेलियरगंज पहुंचकर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top