Jharkhand

लातेहार : दो कार से डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद, पांच गिरफ्तार

बरामद गांजा और आरोपित

लातेहार, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । लातेहार पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई की। चंदवा थाना क्षेत्र के एनएच-39 पर ब्राह्मणी के पास से पुलिस ने दो कार से डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया। इनोवा कार से 90 किलो और अर्टिगा कार से 60 किलो गांजा जब्त किया गया।

पुलिस ने मौके से उत्तर प्रदेश के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें अभिराज सिंह, आर्यन सिंह, निशांत उपाध्याय, प्रमोद कुमार और प्रदीप कुमार गौतम शामिल हैं। अभिराज सिंह और आर्यन सिंह रायबरेली के, निशांत उपाध्याय और प्रमोद कुमार बस्ती के, प्रदीप कुमार गौतम लखनऊ के रहने वाले हैं। आरोपितों के पास से दो कार और नौ मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। बरामद गांजे की बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। तस्कर इस गांजे को रांची से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top