Jharkhand

स्वास्‍थ्‍य मंत्री का जनता दरबार 21 को

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री की फाइल फोटो

रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी कांग्रेस भवन में आगामी सोमवार को जनता दरबार में जन समस्याओं को सुनेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से जनता के समस्याओं को नजदीक से जानने और उसके निराकरण के लिए प्रयास करने की दिशा में लगातार जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।

उन्‍होंने कहा कि जनता दरबार का लाभ आम जनता को सीधे तौर पर हो रहा है। सरकार गठन के प्रारंभ से ही कांग्रेस जन समस्याओं के समाधान के को लेकर गंभीर हैं। कांग्रेस की ओर से प्रत्येक सोमवार को जनता दरबार के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री जनता से रूबरू होंगे। उन्होंने कहा कि जनता दरबार प्रारंभ होने के पहले अपनी समस्याओं को रखने के पूर्व लोगों को कार्यालय में आवेदन एवं उचित दस्तावेज के साथ सूचीबद्ध कराना होगा। ताकि उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top