

कछार (असम), 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कछार पुलिस द्वारा एंटी नारकोटिक अभियान के तहत 6 करोड रुपए से अधिक मूल्य की हेरोइन समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
इसकी जानकारी मुख्यमंत्री डा. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार रात सोशल मीडिया के जरिए एक साझा कर दी। मुख्यमंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कछार पुलिस द्वारा धोलाई पुलिस स्टेशन के सपाटग्राम इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान 1.22 किलोग्राम हेरोइन समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
जिसमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6.22 करोड रुपए आकी गई है । पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
