
धमतरी, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) ।शहर के अंदर मवेशियों के कारण होने वाली कई दुर्घटनाओं के बाद भी स्थिति जस की तस है। वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में मवेशियों के जमघट से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। शहर की चारों दिशाओं में मवेशियों का झुंड नजर आ रहा है। इसके बाद भी निगम का मवेशी धरपकड़ अभियान बंद है। जिला प्रशासन की तमाम बैठकों में सड़कों पर यहां वहां घूमते मवेशियों को हटाने के संबंध ठोस निर्णय लेने की बात तो जरूर की जाती है लेकिन वास्तविक धरातल पर कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा।
पिछले माह सांसद रूप कुमारी चौधरी की अगुवाई में हुई बैठक में भी यह मुद्दा छाया रहा। सांसद ने भी मवेशियों को पकड़ने निर्देश दिया लेकिन लगभग माहभर बाद भी स्थिति वैसी ही है। रस्म अदायगी के बतौर निगम कुछ मवेशियों को पकड़कर कार्रवाई बंद कर देता है। शहर के अंदर आंबेडकर चौक के आगे रुद्री रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बांबे गैरेज क्षेत्र, सोरिद पुल, नगर निगम राजस्व विभाग और तहसील कार्यालय के बीच सहित अन्य स्थानों में मवेशियों का झुंड देखा जा सकता है। शहर में यहां वहां बैठे मवेशी लोगों की परेशानी का कारण बन रहे हैं। जहां एक और आवाजाही बाधित हो रही है, वहीं दूसरी ओर कई लोग मवेशियों की टक्कर से घायल हो रहे हैं। जागरूक नागरिकों ने मवेशियों की धरपकड़ कार्रवाई को लगातार करने की मांग की है ताकि राहत मिल सके।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि नगर निगम द्वारा कुछ-कुछ दिन के अंतराल में मवेशी धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। कुछ दिनों के भीतर फिर से मवेशी पकड़े जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
