

धमतरी, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । भोपाल राव पवार शासकीय पालिटेक्निक रुद्री धमतरी में सत्र 2025 – 26 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। 19 जुलाई को रुद्री पालिटेक्निक में तृतीय चरण में संस्था स्तर पर प्रवेश की प्रक्रिया गई। जिसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय की सभी 60 सीटें भर गई। वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग संकाय में प्रवेश को लेकर छात्र – छात्राएं रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इस संकाय में प्रवेश ले चुके कुछ छात्रों ने तृतीय चरण में अपना संकाय बदल लिया है।
शनिवार को भोपाल राव पवार शासकीय पालिटेक्निक रुद्री में शैक्षणिक सत्र 2025 – 26 में प्रवेश के तृतीय चरण में प्रवेश के लिए संस्था स्तर पर विद्यार्थियों को मेरिट सूची के आधार पर सीट आबंटित किया गया। इस चरण में पीपीटी के आधार पर 38 सीट आबंटित किया गया। जिसमें प्रवेश लेने के लिए 21 विद्यार्थी उपस्थित हुए। जिसमें 19 विद्यार्थियों को सीट आबंटित किया गया। जिसमें इलेक्ट्रिकल में चार, सिविल में चार, मैकेनिकल में आठ, कंप्यूटर साइंस में दो और इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में एक सीट आवंटित किया गया। और तत्काल प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई। वहीं एक विद्यार्थी का दस्तावेज अपूर्ण होने के कारण प्रवेश नहीं मिल पाया।
एक विद्यार्थी को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में रिक्त सीट नहीं होने की वजह से प्रवेश नहीं मिल पाया। पीपीटी के आधार पर पहले एवं दूसरे चरण में कुल 142 सीटों में प्रवेश हुआ है। वहीं लेटरल एंट्री के आधार पर 46 सीट पर प्रवेश हो चुका है।रुद्री पालिटेक्निक के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी जी आर साहू ने बताया कि कुरूद में इस सत्र से नया शासकीय पालिटेक्निक कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया की जा रही है। नया पालिटेक्निक होने की वजह से अन्य जिलों में इसकी जानकारी के अभाव में प्रवेश नहीं हो पाया है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के माध्यम से अन्य जिलों के कलेक्टरों को कुरूद पालिटेक्निक में प्रवेश संबंधी प्रचार – प्रसार के लिए पत्र भेजा गया है। कुरूद पालिटेक्निक में बायो मेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन में तीन, सीमेंट टेक्नोलाजी में दो, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में छह एवं माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग में एक सीट सहित 12 सीटों में विद्यार्थियों ने अब तक प्रवेश लिया है। तृतीय चरण में संस्था स्तर पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इस चरण में प्रवेश बढ़ने की संभावना है। रुद्री पालिटेक्निक के प्राचार्य जी आर साहू ने बताया कि धमतरी जिले सहित अन्य जिले के विद्यार्थी भी यहां प्रवेश लिया है। तकनीकी शिक्षा में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों में शुरू से रुझान रहा है। इस सत्र में शत प्रतिशत प्रवेश की दृष्टि से पालिटेक्निक की टीम ने काम किया है। जिले के स्कूलों में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर पालिटेक्निक के पाठ्यक्रम, रोजगारोन्मुखी शिक्षा और प्रवेश को लेकर आवश्यक जानकारी दी है। आज संस्था स्तर पर मेरिट सूची के आधार पर 19 विद्यार्थियों को सीट आवंटित किया गया। प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। जो आज उपस्थित नहीं हुए है, उन छात्रों को प्रवेश के लिए 22 जुलाई को अंतिम अवसर दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
