
मथुरा को काशी और अयोध्या जैसा भव्यता देना हम सबकी जिम्मेदारी
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने 194.46 करोड़ रुपए की विद्युत एवं नगर निगम की विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पांचजन्य ऑडिटोरियम में किया भव्य उद्घाटन
मथुरा, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को पांचजन्य ऑडिटोरियम, मथुरा में एक भव्य समारोह में नगर निगम तथा विद्युत विभाग की कुल 194.46 करोड़ रुपए की 1762 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 130.29 करोड़ की विद्युत परियोजनाएं तथा 64.17 करोड़ की नगर निगम योजनाएं हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि काशी और अयोध्या की तरह मथुरा भी हमारी आस्था और आत्मा का केंद्र है। अयोध्या और काशी की भव्यता की तरह इसका समग्र विकास भी हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। हर नागरिक को इसमें भागीदार बनना होगा।
इन योजनाओं से मथुरा-वृंदावन की बिजली आपूर्ति, सफाई, सड़कें, जल निकासी और नगर सौंदर्यीकरण में बड़ा बदलाव आएगा। मथुरा वृंदावन के संपूर्ण विकास की बात करते हुए कहा कि मथुरा को काशी और अयोध्या जैसा भव्यता देना हम सबकी जिम्मेदारी है। मथुरा के साथ जो भी ऐतिहासिक गलतियां हुई हैं, जल्द ही उनका समाधान निकाला जाएगा।
मंत्री शर्मा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में मथुरा-वृंदावन नगर निगम की बड़ी उपलब्धि 94वें से 11वें स्थान पर आने पर जनपदवासियों, नगर निगम कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इसे जनता की सहभागिता और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। श्री शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को मंच से सख्त चेतावनी देते हुए कहा “यदि कोई अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाता या उनकी समस्याओं की अनदेखी करता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।“ उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की आवाज़ होते हैं और उनकी बातों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के कड़े दिशा निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में भारी जनसमूह, जनप्रतिनिधियों की उत्साहजनक सहभागिता रही। इस कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी, महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, एमएलसी योगेश नौहवार, एमएलसी ओम प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव, बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा सहित नगर निगम एवं विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
