Jammu & Kashmir

उधमपुर में कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित

उधमपुर में कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित

जम्मू, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । उधमपुर के सुभाष स्टेडियम में शनिवार को कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर माई भारत उधमपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों माई भारत स्वयंसेवकों ने भाग लिया और योग तथा वृक्षारोपण के माध्यम से कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से शक्ति उद्गोष फाउंडेशन के 26 प्रतिभागी उधमपुर पहुँचे, जिनका स्वागत माई भारत के अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक किया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला युवा अधिकारी खुशाल गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने देशभक्ति और सेवा भाव की भावना को युवाओं में जागृत करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस दौरान एक भव्य बाइक रैली को मुख्य अतिथि बलवंत सिंह मनकोटिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने अपने उत्साहवर्धक संबोधन में देशभक्ति, एकता और बलिदान की भावना को सलाम किया। तत्पश्चात उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम अभियान में भाग लिया और शहीदों की स्मृति में पौधारोपण किया। बाइक रैली में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और शक्ति उद्गोष फाउंडेशन के सदस्यों का जोरदार स्वागत किया। रैली में सहभागी युवाओं ने राष्ट्रीय ध्वज और कारगिल वीरों को समर्पित पोस्टरों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देशभक्ति का संदेश फैलाया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top