BUSINESS

केंद्रीय मंत्री जोशी ने राजस्थान में 435 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सौर संयंत्र के उद्घाटन पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रह्लाद जोशी
सौर संयंत्र के उद्घाटन पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रह्लाद जोशी

फलोदी, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को यहां 435 मेगावाट के सौर संयंत्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने इसे गति और स्थायित्व का आदर्श बताया। जोशी ने कहा कि राजस्थान की लगभग 70 फीसदी बिजली क्षमता अब नवीकरणीय ऊर्जा से आती है।

केंद्रीय मंत्री जोशी ने राजस्थान में फलोदी जिले की बाप तहसील में जेलेस्ट्रा इंडिया द्वारा विकसित 435 मेगावाट की गोरबिया सौर ऊर्जा परियोजना के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में यह बात कही। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा, हमारे द्वारा उत्पादित प्रत्येक मेगावाट के साथ, हम केवल बिजली का उत्पादन ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक नए भारत का निर्माण भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह परियोजना परिवर्तन की गति और पैमाने को दर्शाती है।

जोशी ने बताया कि राजस्थान की लगभग 70 फीसदी बिजली क्षमता अब नवीकरणीय ऊर्जा से प्राप्त होती है, जिसमें 35.4 गीगावाट से अधिक स्थापित क्षमताएं, 29.5 गीगावाट सौर ऊर्जा से और 5.2 गीगावाट पवन ऊर्जा से हैं। उन्होंने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के विकास में राज्य की सक्रिय भूमिका की सराहना की।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना ने किसानों को भारत की ऊर्जा यात्रा में भागीदार बना दिया है, क्योंकि उपयोग की गई भूमि उनसे पट्टे पर ली गई है, जिससे उन्हें स्थिर आय प्राप्त हो रही है। इसके निर्माण के दौरान 700 से अधिक स्थानीय श्रमिकों को रोजगार मिला, जिससे आजीविका सृजन और कौशल विकास में योगदान मिला।

पिछले आठ महीने से भी कम समय में बनकर तैयार हुई यह सौर ऊर्जा परियोजना 1250 एकड़ में फैली है, जो भारतीय सौर ऊर्जा निगम के साथ 25 साल के विद्युत क्रय समझौते द्वारा समर्थित है। ये परियोजना सालाना 755 गीगावाट घंटे स्वच्छ बिजली पैदा करेगी, जिससे लगभग 1.28 लाख घरों को बिजली मिलेगी और हर साल लगभग 7.05 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।

जोशी ने नीतिगत और निवेश सुधारों में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि पिछले वर्ष 6.57 लाख करोड़ रुपये से अधिक की निवेश प्रतिबद्धताओं पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत राजस्थान में 49,000 से अधिक रूफटॉप स्थापनाएं पूरी हो चुकी हैं और 325 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी वितरित की गई है।

————–

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top