Sports

अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता में पतंजलि ऋषिकुल का रहा दबदबा

अतिथिगण एवं बच्चे

–मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित प्रयागराज, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पतंजलि ऋषिकुल विद्यालय में छह दिवसीय अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता (बियोंड बाउंड्रीज) का समापन समारोह विद्यालय में शनिवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज जिले के सीबीएसई एवं आईसीएसई के 25 विद्यालयों से आई हुई टीमों ने बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो एवं योग में प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता 14 से 19 जुलाई तक चली।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि रीजनल ऑफिसर, सीबीएसई के रीजनल आफिसर अनिल कुमार जैन थे। उन्होंने विजेता टीम एवं छात्र-छात्राओ, खिलाड़ियों को पदक, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथियों में विद्यालय के अध्यक्ष रवींद्र गुप्ता, पतंजलि ऋषिकुल विद्यालय के सचिव यशोवर्धन, विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रधानाचर्या श्रीमती अल्पना डे, गंगा गुरुकुलम की प्रधानाचार्या माधुरी श्रीवास्तव, अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य, 25 विद्यालयों से आए हुए पीटीआई और कोच, अभिभावकगण, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र, छात्राएं सम्मिलित रहे।

प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय की खेल गतिविधियों एवं छात्रों की उपलब्धियों की संक्षिप्त रिपोर्ट साझा की। कहा कि खेल हमें वर्तमान में जीना एवं जीवन में चुनौतियों से लड़ना सिखाता है। कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया के उद्देश्यों को आगे बढ़ाते हुए बच्चों में खेलों को प्रोत्साहित करते हुए बियोंड बाउंड्री सफल रहा।

बास्केटबाल में अंडर-19 बालिका वर्ग में विजेता पतंजलि ऋषिकुल प्रयागराज एवं उपविजेता संस्कार इंटर नेशन स्कूल था। अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता शकुन विद्या निकेतन नैनी एवं उपविजेता पतंजलि ऋषिकुल रहा। बेस्ट प्लेयर का खि़ताब बालक वर्ग में आदर्श, शकुन विद्या निकेतन नैनी और बालिका वर्ग में नमस्वी जायसवाल, पतंजलि ऋषिकुल को मिला।

बास्केटबाल में अंडर-15 बालक वर्ग में विजेता पतंजलि ऋषिकुल एवं उपविजेता संस्कार इन्टर नैशनल स्कूल रहा। बालिका वर्ग में विजेता पतंजलि ऋषिकुल एवं उपविजेता संस्कार इन्टर नैशनल स्कूल रहा। बेस्ट प्लेयर का खि़ताब बालक वर्ग में सिद्धार्थ, संस्कार इन्टर नैशनल स्कूल और बालिका वर्ग में अविका संस्कार इन्टर नेशनल स्कूल को मिला।

वॉलीबाल में अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता शकुन विद्या निकेतन नैनी एवं उपविजेता पतंजलि ऋषिकुल रहा। बालिका वर्ग में विजेता पतंजलि ऋषिकुल एवं उपविजेता श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल रहा। बेस्ट प्लेयर बालक वर्ग में नलिन रावत पतंजलि ऋषिकुल एवं बालिका वर्ग में वैष्णवी पतंजलि ऋषिकुल थी।

ताइक्वांडो में लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ताइक्वांडो के ‘क्योरगी’ वर्ग में विजेता टीम खेलगांव पब्लिक स्कूल एवं उपविजेता टीम एस वी एम माधव ज्ञान केंद्र रहे। ताइक्वांडो के ‘पूमसे’ वर्ग में विजेता टीम पतंजलि ऋषिकुल रही। ताइक्वांडो के ‘पूमसे’ कैटेगरी में बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब शौर्य सक्सेना, पतंजलि ऋषिकुल एवं बालिका वर्ग में अमीषा सिंह, पतंजलि ऋषिकुल को मिला।

ताइक्वांडो के बालक वर्ग मे अन्डर-18 किग्रा मे श्रेयांश कुशवाहा, एसवीएम स्कूल स्वर्ण पदक, मोक्ष कुशवाहा, पतंजलि ऋषिकुल रजत पदक, लक्ष्य कुशवाहा पतंजलि ऋषिकुल कांस्य पदक। अंडर-22 किग्रा में अनिरुद्ध पतंजलि ऋषिकुल, स्वर्ण पदक, दिव्यांश कुशवाहा, एस वी एम, रजत पदक, साक्षात् नारायण, एसजेसी, कांस्य पदक। अंडर-26 किग्रा में सम्राट सिंह, देवराज सिंह पब्लिक स्कूल, स्वर्ण पदक, सार्थक यादव, एलएम स्कूल, रजत पदक, सार्थक सिंह कुशवाहा, एसवीएम, कांस्य पदक। अंडर-30 किग्रा में रूबेन कुमार, देवराज सिंह पब्लिक स्कूल, स्वर्ण पदक, रक्षित राय पटेल, एल एम, स्कूल, रजत पदक रहे।

अंडर-34 किग्रा में आर्यन पटेल, देवराज सिंह पब्लिक स्कूल, को स्वर्ण पदक, ऋषि वर्मा पी पीएस रजत पदक, एस वी एम, कांस्य पदक। अंडर-38 किग्रा हुसैन रजा, पीपीएस स्कूल स्वर्ण पदक। मिश्रा देवराज सिंह पब्लिक स्कूल रजत पदक। अंडर-41 किग्रा, श्रेयांश केसरवानी, पीपीएस स्कूल, स्वर्ण पदक, प्रथम शुक्ला, महर्षि विद्या मंदिर, रजत पदक, काव्यांश कुमार महर्षि विद्या मंदिर, कांस्य पदक। अंडर-44 किग्रा आर्यन पांडे, खेलगांव पब्लिक स्कूल, स्वर्ण पदक। कार्तिकेय तिवारी, खेलगांव पब्लिक स्कूल रजत पदक, अमित यादव, पतंजलि ऋषिकुल कांस्य पदक।

अंडर-48 किग्रा में समग्र द्विवेदी सीजेसी स्कूल,स्वर्ण पदक। प्रांजल सरोज पतंजलि ऋषिकुल रजत पदक। आर्या सिंह, सीजेसी स्कूल कांस्य पदक। अंडर-51 किग्रा सम्राट सिंह, पंडित रामचंद्र स्कूल, स्वर्ण पदक। अभिषेक यादव, देवराज सिंह पब्लिक स्कूल, रजत पदक। विधान गुप्ता पतंजलि ऋषिकुल कांस्य पदक मिला।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top