HEADLINES

न्यायिक कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश जारी, अफसरों की 25 को बैठक

कोर्ट

जयपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर प्रदेश के न्यायिक कर्मचारियों का सामूहिक अवकाश दूसरे दिन भी जारी रहा। जिसके चलते प्रदेश की अदालतों में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ। अदालतों ने मुकदमों में आगामी दिनों की तारीखें दी। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 25 जुलाई को बैठक बुलाई है। जिसमें हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के साथ-साथ प्रमुख वित्त और प्रमुख विधि सचिव को बुलाया गया है।

प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रवक्ता योगेश महर्षि ने बताया कि शनिवार को कर्मचारियों ने कोर्ट परिसर में रैली निकालकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं सीजे सहित अन्य के नाम ज्ञापन दिया गया। दूसरी ओर कुछ कर्मचारी भूख हड़ताल में शामिल हुए। महर्षि ने बताया कि मुख्य सचिव स्तर पर 25 जुलाई को बैठक होने की जानकारी मिली है, लेकिन उसमें कर्मचारी संघ को नहीं बुलाया गया है। ऐसे में यह बैठक केवल छलावा मात्र है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top