
दतिया, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रत्येक शनिवार को पीताम्बरा माइ के दर्शन करने के लिए हज़ारों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं। उनको किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और दर्शन सुगम तरीके से हो यह सुनिश्चित करने पुलिस तथा प्रशासन कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा एसडीएम संतोष तिवारी, यातायात प्रभारी सपना शर्मा, अपने प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण करने पहुँचे।
कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने कहा कि श्रद्धालुओं को पीताम्बरा माता के सुगम और आसानी से दर्शन करवाना पुलिस तथा प्रशासन की जिम्मेदारी है इसके लिए हम पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। साथ ही आगामी दिनों में बेहतर पार्किग की व्यवस्था भी की जाएगी जिससे बड़े वाहनों को पहले ही पार्किंग में पार्क करवाके यहां किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी जिससे बेवजह होने वाले ट्राफिक से निजात मिलेगा और अनावश्यक भीड़ की समस्या भी उत्पन्न नहीं होगी जिससे दर्शनार्थियों को दर्शन करने में और आसानी होगी। प्रशासन ने करीब आधा दर्जन अतिक्रमण कारियों पर की कार्रवाई। वर्षों से रोड किनारे शासकीय भूमि पर जमे थे अतिक्रमणकारी। रोड किनारे अतिक्रमण होने से आये दिन पीताम्बरा मंदिर के पास लगता था जमा। ट्रैफिक जाम होने से श्रद्धालुओं को होती थी परेशानी। अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार ब्रजमोहन आर्य सहित पुलिस व नगर पालिका का अमला मौजूद रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
