
भांडेर/दतिया, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । इस समय अंचल में हो रही मूसलाधार बारिश से एक तरफ जहां आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा तो वहीं किसानों के लिए भी आफत बनती जा रही है।
पिछले दोनों से हो रही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र भर में हुई मूसलाधार बारिश से जनमानस अस्त व्यस्त हो गया। वहीं बारिश से नगर टापू बनकर रह गया। हालत यह थी कि सरकारी कार्यालय सहित घरों में भी पानी प्रवेश कर गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी बारिश से जलभराव की समस्या बन गई है।
बता दें कि शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जो शनिवार सुबह तक जारी जो और बारिश रुकी तो शहर का नजारा देखने लायक था। सड़कें नहर के रूप में तब्दील हो गई थीं। कई जगहों पर तो दो से ढाई फुट तक जलभराव की स्थिति हो गई थी।
बारिश के बाद मेला ग्राउंड, खाई का बाजार, विधायक कॉलोनी में जलभराव के चलते कई घरों में पानी प्रवेश कर गया जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। वहीं सरकारी कार्यालयों में जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास, पशु चिकित्सालय, थाना परिसर, मेला मैदान आदि जगहों पर भी भीषण जलभराव की समस्या देखी गई। कर्मचारियों को बाहर निकलने के लिए जलभराव से होकर ही निकलना पड़ रहा है। करीब डेढ़-दो घंटे बाद जब सड़कों से पानी खत्म हुआ, तब कहीं जाकर यातायात सामान्य हो सका।
गलियों में एक से डेढ़ फुट तक जलभराव बना रहा।
मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर
क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से नदी नाले भी उफान पर है भांडेर में निकली पहुंज नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी पर बना रपटा पूरी तरह से डूबा हुआ है एवं रपटे से 2 -3 फीट ऊपर तक नदी का जलस्तर बढ़ गया है वहीं पिपरौआ की पुलिया भी पूरी जलमग्न दिखी द्य पुलिया पर पानी होने लोग पुलिया का जलस्तर कम होने का इंतजार 2 से 3 घण्टे कर करते दिखे मूसलाधार बारिश से हाईअलर्ट पर प्रशासन क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले भी उफान मार रहे है जिससे कोई अप्रिय घटना न उसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा नदी एवं नालों पर पुलिस की तैनाती कर दी है द्य जिससे किसी प्रकार की किसी को जनहानि न हो।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
