CRIME

कंपनी का माल ले उड़ा कर्मचारी, छह लाख की ठगी कर खरीदी स्कूटी और थ्री-व्हीलर, संचालक ने दर्ज कराई एफआईआर

बारादरी

बरेली, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जतिन फूड्स में बतौर कर्मचारी काम कर चुका अर्जुन गुप्ता कंपनी को छह लाख रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया। ठगी की इस साजिश में उसका भाई मनोज गुप्ता भी शामिल है। संचालक के मुताबिक, दोनों भाइयों ने मिलकर नकद वसूली और कंपनी का माल हड़पने की चाल चली।

बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी कंपनी संचालक राजीव आनंद ने बताया कि अर्जुन गुप्ता, निवासी मलकपुर बाजारिया, ने ग्राहकों से नकद में लाखों रुपये वसूले, लेकिन रकम कंपनी के खाते में जमा नहीं की। जब कंपनी स्तर पर जांच कराई गई तो करीब छह लाख रुपये के गबन का खुलासा हुआ।

संचालक का आरोप है कि अर्जुन ने अपने भाई मनोज के साथ मिलकर फर्जी आईडी पर कंपनी से माल मंगाया और उसे खुले बाजार में बेचा। पूरी रकम अर्जुन ने हड़प ली। आरोप यह भी है कि अर्जुन ने शहर में तीन गोदाम किराए पर ले रखे हैं, जहां गायब किया गया माल छिपाया गया है। राजीव आनंद ने दावा किया कि अर्जुन ने ठगी की रकम से स्कूटी और थ्री-व्हीलर भी खरीदा है। उन्होंने बताया कि आरोपी से कई बार संपर्क करने और भुगतान का मौका देने की कोशिश की गई, लेकिन अब दोनों भाई फरार हैं और फोन तक नहीं उठा रहे।

मामले की शिकायत सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव से की गई। जांच के बाद उनके निर्देश पर बारादरी थाना पुलिस ने अर्जुन और मनोज के खिलाफ शुक्रवार की देर शाम एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top