– एचएसएससी ने जारी की परीक्षा केंद्रों की सूची, चंडीगढ़ समेत सभी जिलों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र-निशुल्क बस सेवा की बुकिंग को लेकर बस स्टैंड पर परीक्षार्थीयों की उमड़ रही भीड़
चंडीगढ़, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारियों में जुटा है। सीईटी में 13 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। एचएसएससी की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। ज्यादा परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र साथ लगते जिले में दिया गया है। वहीं चंडीगढ़ में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
संयुक्त पात्रता परीक्षा का आयोजन 26 और 27 जुलाई को चार चरणों में होगा। आयोग की वेबसाइट पर उम्मीदवार अपना रोल नंबर डाउनलोड करने के साथ परीक्षा केंद्र के हिसाब से बस की बुकिंग भी करवा रहे हैं। हालांकि, आयोग की योजना गृह जिला या साथ लगते जिलों में परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र बनाने की थी। प्रदेश के हर बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों की अच्छी खासी भीड़ है, क्योंकि राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क बस सेवा का ऐलान किया गया है।
इसके साथ ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह प्रतिदिन अपने व्यक्तिगत एक्स (ट्विटर) हैंडल से सीईटी से सम्बंधित ताज़ा अपडेटस अभ्यर्थियों और आम जनता के लिए सार्वजनिक तौर पर शेयर कर रहे हैं।
राज्य सरकार द्वारा 9200 बसों की गई है व्यवस्था
प्रदेशभर से सीईटी ग्रुप-सी के लिए 13 लाख 87 हजार युवाओं ने आवेदन किया। युवाओं को परीक्षा केंद्र तक लेकर जाने और वापस छोड़ने के लिए 9200 बसों की व्यवस्था की गई है। बस सुविधा के लिए युवाओं से रजिस्ट्रेशन करवाए जा रहे हैं। सरकार ने हरियाणा रोडवेज की बसों के अलावा प्राइवेट स्कूलों की बसों को भी सीईटी परीक्षा के लिए तैयार किया है। परीक्षा के समय युवतियों के साथ परिवार का एक सदस्य भी निःशुल्क यात्रा कर सकता है। 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से लेकर 11 बजकर 45 मिनट तक और शाम में 3 बजे से लेकर 4 बजकर 45 मिनट तक रहेगा।
राज्य सरकार ने सीईटी नीति में किया संशोधनपंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट और प्रशासनिक मामलों के जानकार हेमंत कुमार ने बताया कि 11 जुलाई को मुख्य सचिव कार्यालय के सामान्य प्रशासन विभाग (मानव संसाधन शाखा -2) द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन मार्फ़त सीईटी नीति में संशोधन किया गया, उसके 4 दिनों बाद 15 जुलाई 2025 के गजट में प्रकाशित की गई। इससे पहले 31 दिसम्बर 2024 को प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर कॉमन एलिगिबिलिटी टेस्ट 2024 के मार्फ़त भर्ती सम्बन्धी मुख्य नीति के कुल 16 पैरा में से 2 पैरा में संशोधन, जबकि 4 पैरा पूर्णतया निरस्त (समाप्त) कर दिया गया था।
11 जुलाई 2025 को प्रकाशित सीईटी नीति संशोधन नोटिफिकेशन में सर्वप्रथम मुख्य सीईटी नीति के पैरा 7(3), जो सीईटी ग्रुप सी से सम्बंधित है, में दिए गए प्रोविसो (परन्तुक) को निरस्त (हटा) कर दिया गया है, जिसमें यह उल्लेख था कि उन आवेदकों का नाम विज्ञापित पदों के लिए आयोजित किये जाने वाले स्किल टेस्ट/ लिखित परीक्षा के लिए विचार नहीं किया जाएगा, जिन्होंने उन पदों के लिए न्यूनतम निर्धारित योग्यता या अनुभव, यदि लागू हो तो, आयोग द्वारा स्किल टेस्ट/लिखित परीक्षा आयोजित करने के लिए जारी विज्ञापन की अंतिम तारीख तक हासिल नहीं किया हो।
ठीक ऐसा ही मुख्य सीईटी नीति के पैरा 8(3), जो सीईटी ग्रुप डी से सम्बंधित है, में भी किया गया है। इसके अलावा सीईटी नीति के पैरा 9 (ग्रुप सी पदों पर भर्ती सम्बंधित प्रक्रिया), पैरा 10 ( ग्रुप डी पदों पर भर्ती सम्बंधित प्रक्रिया), पैरा 11 (आयोग द्वारा योग्य उम्मीदवारों के नामों की नियुक्ति के लिए सिफारिश करना) और पैरा 12 (वेटिंग लिस्ट-प्रतीक्षा सूची से सम्बंधित) है।——————
(Udaipur Kiran) शर्मा
