
चंडीगढ़, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा रेडक्रास सोसायटी के राज्य संयुक्त सचिव ने अनिल कुमार जोशी ने कहा है कि प्रवक्ता प्राथमिक चिकित्सा सहायता रेडक्रास की जनसेवा सामाजिक गतिविधियों के साथ आमजन को जोड़ें। प्रवक्ता युवाओं को नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, टीबी, एड्स, स्वैच्छिक रक्तदान, आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करें। इसके साथ ही समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों के बारे में अधिक जागरूकता फैलाएं, ताकि एक अच्छे व सभ्य समाज के निर्माण में योगदान दिया जा सके। अनिल जाेशी शनिवार काे श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के लक्ष्मी भवन धर्मशाला में उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी एवं राज्य महासचिव महेश जोशी के निर्देशन में आयोजित प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या के प्रवक्ताओं के तीन दिवसीय मूल्यांकन शिविर के समापन अवसर पर बोल रहे थे। शिविर में पहुंचने पर मुख्यातिथि अनिल जोशी का शिविर निदेशक संजीव धीमान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मूल्यांकन शिविर के माध्यम से 54 प्रवक्ताओं को प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या के क्षेत्र में मूल्याकंन किया जाना है, ताकि उनके द्वारा प्रदान किया जाने वाले प्रशिक्षण के माध्यम से आमजन को निपुण किया जा सके। उन्होनें बताया कि राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान और सभी जिला प्रशिक्षण अधिकारियों तथा प्रवक्ताओं को बहुत ही अच्छे तरीके से अपडेट रखते है। शिविर निदेशक संजीव धीमान ने मुख्य अतिथि के बारे में अवगत करवाते हुये बताया कि संयुक्त सचिव अनिल जोशी पिछले 33 वर्षो से रैडक्रास में अपनी निर्बाध सेवाऐं प्रदान कर रहे है और स्वयं भी 65 से अधिक बार रक्तदान कर चुके है और कई जिलों में बतौर सचिव रैडक्रास में अपनी सेवाऐं दे चुके है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर रशमी मल्होत्रा, अंजू शर्मा, रवि दत्त, ग्रह परिचर्या फैकल्टी अलका शर्मा, प्रचार अधिकारी विजय कुमार, राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक रमेश चौधरी, संयुक्त शिविर निदेशक अनिल धीमान, सहायक चंद्र मोहन, संजीव शर्मा, रंजीत कुमार, कुसुम लता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) शर्मा
