HimachalPradesh

सड़क हादसे में बाइक सवार बाप बेटे की मौत

धर्मशाला, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला की देहरा-हरिपुर सड़क पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाप बेटे की मौत हो गई। यह हादसा खैरियां और सपडू के बीच सड़क पर अचानक सामने आए आवारा जानवर से बचने की कोशिश में हुआ। इस दौरान बाइक सवार युवक ने संतुलन खो दिया और बाइक पुलिया से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।

मृतकों की पहचान चौरड़ी गांव के 22 वर्षीय साहिल और 65 वर्षीय प्यारे लाल के रूप में हुई हैं। साहिल निजी काम से देहरा जा रहा था। उसने अपने पिता को भी साथ ले लिया था। हादसे में पिता प्यारे लाल की मौके पर मौत हो गई जबकि साहिल को स्थानीय लोगों ने टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

उधर पुलिस अधीक्षक देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने आवारा जानवरों पर नियंत्रण न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top