HimachalPradesh

खाई में गिरी कार, बाप-बेटी समेत तीन की मौत

कार हादसा

शिमला, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिमला जिले के कोटखाई थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में बाप-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा रावला क्यार लिंक रोड पर बघैडी के समीप उस समय हुआ, जब कार (नं. HP99-0390) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

कार में कुल तीन लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवती शालू पुत्री प्रमोद को सिविल अस्पताल कोटखाई ले जाने के दाैरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान प्रमोद पुत्र हीरु राम, निवासी गांव बडोन और उसकी बेटी शालू के रूप में हुई है। हादसे में मृत तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार मृतका शालू नौकरी करती थी और अपने पिता के साथ कहीं जा रही थी। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top