Uttrakhand

आत्म हत्या करने के लिए आयी युवती की पुलिस ने बचायी जान

हरिद्वार, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरकी पैड़ी पर आत्म हत्या करने आयी युवती की पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए जान बचा ली। युवती की जान बचाने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने चौकी हरकी पैड़ी पहुंचकर अपनी 24 वर्षीय बहन के आपसी विवाद के कारण बिना बताए हरिद्वार आने और हर की पैड़ी क्षेत्र में आत्महत्या करने की कोशिश करने की बात कही।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र में तैनात पुलिस टीम एसआई संजीत कंडारी, पुलिस कर्मी संजय पाल तथा भूपेंद्र गिरी को तत्काल जानकारी दी गई एवं युवती का मोबाइल नंबर साझा किया।

टीम ने बिना समय गंवाए हर की पैड़ी क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया और युवती को ढूंढ निकाला। पुलिस युवती को चौकी ले आयी और उसे समझा बुझाकर उसके भाई एवं जीजा के सुपुर्द कर दिया। इस कार्यवाही के लिए युवती के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top