Haryana

हिसार : थार चालक ने मचाया उत्पात, कार को मारी टक्कर, दीवार भी टूटी

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार कार को टक्कर मारती थार गाड़ी।

गुरुग्राम की फर्म के नाम पर दर्ज पाई गई थार, पुलिस ने थाना में बुलाया

हिसार, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में थार चालकों का उत्पात इन दिनों सिर चढ़कर

बोल रहा है। पुलिस आए दिन चालान काटने में तो व्यस्त है लेकिन ऐसे उत्पा​तियों पर हाथ

डालने से पुलिस भी कतरा रही है।

इसी कड़ी को लंबा करते हुए कुछ उत्पाती युवकों ने शहर के रामपुरा मोहल्ला में

शुक्रवार रात जमकर उत्पात मचाया। थार चालक ने तेज गाड़ी चलाते हुए रामपुरा मोहल्ला में

सड़क किनारे खड़ी बोलेनो कार को टक्कर मार दी। इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इतना ही नहीं थार की टक्कर से सड़क किनारे बनी दीवार भी पूरी तरह ढह गई। जिस समय थार

ने टक्कर मारी उसी समय एक साइकिल सवार और स्कूटी चालक वहां से गुजरा मगर वह कुछ सेकेंडों

के अंतर से बच गए।

हादसे के बाद थार चालक तेज गति से रफ ड्राइविंग करते हुए गलियों

से भाग निकला। पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई

तो वायरल फुटेज पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने थार गाड़ी का नंबर निकलवा

लिया है। यह नंबर गुरुग्राम की एक प्राइवेट फर्म के नाम पर रजिस्टर्ड है।

हिसार में डोगरान मोहल्ला चौकी इंचार्ज एसआई कुलदीप सिंह ने शनिवार को बताया

कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

एसआई कुलदीप ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने

आया है कि यह कार गुरुग्राम की है। थार मालिक से उसका दोस्त मांग कर गाड़ी ले गया था

और वह हिसार में कार घूमा रहा था।

पुलिस ने कार मालिक व चालक दोनों को थार कार सहित

थाने में बुलाया है। दोनों से सवाल जवाब किए जाएंगे और इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि थार को इंपाउंड किया जाएगा। रामपुरा मोहल्ला में युवकों के इस तरह

के उत्पात की पहले भी क्षेत्रवासी कई शिकायतें कर चुके हैं। उनका कहना है कि अवैध पीजी

ऐसे शरारती युवकों का अड्डा बने हुए हैं लेकिन पुलिस व निगम प्रशासन इन पर कार्रवाई

नहीं कर रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top