Chhattisgarh

कोरबा : न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल में छात्र समिति का गठन, राजीव कुल्हारी ने छात्रों को दिलाई शपथ

कोरबा : न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल में छात्र समिति का गठन, राजीव कुल्हारी ने छात्रों को दिलाई शपथ
कोरबा : न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल में छात्र समिति का गठन, राजीव कुल्हारी ने छात्रों को दिलाई शपथ

कोरबा, 19 जलाई (Udaipur Kiran) । न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल में छात्र समिति का गठन पर आज शन‍िवार को एक भव्य समारोह में राजीव कुल्हारी, कमांडेंट सीआईएसएफ के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को बेज प्रदान किया और 40 छात्रों ने शपथ ली। शिवम मकवाना ने शाला नायक एवं रिया श्रीवास्तव ने शाला नयिका की शपथ ली।

कार्यक्रम में शाला के चेयरमैन किशोर कुमार साहु, डायरेक्टर दिलीप साहू, प्राचार्य डीएस. राव, उप प्राचार्या कीर्ति हेरिट, पालक एवं शिक्षकों के साथ छात्र उपस्थित थे। इस दौरान छात्रों ने परेड करते हुए सलामी दी। राजीव कुल्हारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र जीवन में अनुशासन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र यदि कड़ी मेहनत करे तो किसी भी लक्ष्य की प्राप्त किया जा सकते हैं।

प्राचार्य डीएस राव ने स्वागत भाषण दिया और छात्रों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन शाला के छात्रों आदित्य श्रीवास्तव एवं मन्‌सा सिन्हा ने किया। अंत में चेयरमेन किशोर कुमार साहु ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

इस अवसर पर राजीव कुल्हारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन और मेहनत का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि यदि छात्र अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें और अनुशासन में रहें, तो वे किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए न केवल मेहनत और अनुशासन की आवश्यकता होती है, बल्कि सही दिशा और मार्गदर्शन की भी आवश्यकता होती है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने शिक्षकों और माता-पिता से सही दिशा और मार्गदर्शन प्राप्त करें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top