Bihar

एडीजी कुंदन कृष्णन ने मांगी माफी, कहा -किसान सम्मान के पात्र

बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन की फोटो

पटना, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कुंदन कृष्णन ने शनिवार को पत्रकार वार्ता करके कहा कि उनके द्वारा बयान के कुछ अंश को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। इस कारण विवाद खड़ा हुआ है। ‘किसान हमेशा हमारे सम्मान के पात्र।

एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि उनके द्वारा दिया गया बयान का तात्पर्य यह नहीं था कि हमारे देश के किसान भाई, हमारे अन्नदाता का किसी आपराधिक घटना से लेना देना है, बल्कि किसान हमेशा हमारे सम्मान के पात्र हैं। प्रत्येक आपराधिक घटनाओं के पीछे सिर्फ अपराधी होते हैं। अपराधी की जाति और कोई धर्म नहीं होता है। मेरे मन में किसान के प्रति काफी आदार भाव है। मेरे बयान से अगर किसी को ठेस पहुंचा है तो उसके लिए मुझे खेद है और इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व एडीजी कृष्णन ने अपने बयान में कहा था कि पिछले कई सालों से ट्रेंड रहा है कि जब तक बरसात नहीं होती तब तक हत्याओं का सिलसिला जारी रहता है। अप्रैल, मई और जून के महीने में ज्यादा मर्डर होते हैं, क्योंकि किसानों के पास काम नहीं होता।

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top