Uttrakhand

पति की दूसरी शादी का विरोध करने पर महिला से मारपीट, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एफआईआर दर्ज

हरिद्वार, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलियर थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा पति की दूसरी शादी का विरोध करने पर उसके साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पति समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस विभाग के अनुसार, पिरान कलियर निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी रोशन अली पुत्र रौनक अली निवासी महमूदपुर, जिला हरिद्वार के साथ हुई थी। शादी के बाद वह अपने पति के साथ अलग रह रही थी और उनका एक पुत्र भी है। महिला का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति दूसरी शादी की धमकी देने लगा। महिला के अनुसार, सास और अन्य ससुराल पक्ष के सदस्य भी दूसरी शादी के पक्ष में थे और उन्होंने एक दिन उसे साफ कह दिया कि उन्होंने रोशन की दूसरी शादी तय कर दी है और वह इसमें कोई विघ्न न डाले। जब महिला ने इसका विरोध किया और उत्तराखंड में लागू यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का हवाला दिया, तो पति व अन्य ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। यही नहीं, महिला द्वारा महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद, आयोग की सुनवाई की तारीख पर उसके पति और जेठ ने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर रोशन अली, रौनक अली, मोइन, फरहाना, सोना, नजमा और दानिश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top