West Bengal

सिविक वोलंटियर पर युवक की पिटाई का आरोप, समुद्रगढ़ स्टेशन पर तनाव

पूर्व बर्दवान, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कालना महकमे के कटवा रेल सेक्शन के समुद्रगढ़ स्टेशन पर शनिवार को एक सिविक वोलंटियर द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक के परिवार का आरोप है कि मारपीट के दौरान किसी धारदार वस्तु से हमला किया गया, जिससे उसकी एक उंगली कटकर गिर गई।

घटना को लेकर स्टेशन परिसर में भारी तनाव फैल गया। घायल युवक को कालना सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, आरोपित सिविक वोलंटियर के खिलाफ कड़ी सजा की मांग को लेकर स्टेशन पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 9 बजे, युवक स्टेशन परिसर में बैठकर मोबाइल देख रहा था। उसका घर स्टेशन से सटे एक गांव में है। तभी वहां तैनात सिविक वोलंटियर ने कथित तौर पर उसे एक कमरे में खींचकर ले जाकर बेरहमी से पिटाई की।

परिवार का आरोप है कि इसी दौरान युवक की उंगली किसी धारदार चीज से कटकर गिर गई।

वहीं, जीआरपी का दावा है कि युवक को जबरदस्ती खींचकर ले जाते वक्त उसका हाथ लोहे के गेट से टकरा गया, जिससे उसकी उंगली कट गई।

घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस व जीआरपी की टीम मौके पर स्थिति संभालने में लगी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top