Uttar Pradesh

लखनऊ : ट्रक और डम्पर की टक्कर में महिला की मौत, दाे घायल

लखनऊ, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पीजीआई थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रक और डम्पर की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। घायल ट्रक चालक और एक महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोहद्दीनपुर गांव के पास किसान पथ पर ट्रक और डम्पर की टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ट्रक (यूपी 93 बीटी 5096) का चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था और नियंत्रण खोकर सड़क किनारे खड़े डम्पर से टकरा गया। घटना में सफाई का काम कर रही मोहनलालगंज के शिवधारा निवासी रजनी (40) की मौत हो गई। वहीं, हादसे में कानपुर देहात निवासी ट्रक चालक राजेश और मोहनलालगंज निवासी महिला संगीता घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए भेजा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top