Bihar

अगले 24 घंटे में तेजी से बदलेगा माैसम का मिजाज, दस जिलाें में ऑरेंज अलर्ट जारी

वजपात की फाइल फाेटाे

पटना, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य के कई जिलाें में हाे रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बाद यानी रविवार से मौसम में तेजी से बदलाव के संकेत दिये है।

विभाग ने पूरे राज्य में तेज हवाओं, आंधी, भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है।ये चेतावनी खासकर उत्तर और पूर्वी बिहार के 10 जिलों (पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका) के लिए है। इन जिलाें में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट लागू है, जहां हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना है। सीमांचल क्षेत्र, विशेष रूप से अररिया और किशनगंज में रविवार और सोमवार को भारी बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मॉनसून की गतिविधियां कमजोर रहेंगी, लेकिन रविवार से मॉनसून फिर सक्रिय होगा। अगले सप्ताह उत्तर बिहार में अच्छी बारिश की संभावना है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। लोगों से खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास न रहने की सलाह दी गई है।

पिछले 4-5 दिनों में दक्षिण बिहार के जिलों जहानाबाद, गया, नालंदा और अन्य में भारी बारिश के कारण फल्गु, दरधा और सोन जैसी नदियां उफान पर हैं। कई गांव और शहरी इलाके जलमग्न हो गए हैं। जहानाबाद में फल्गु नदी के तटबंध टूटने से 24 गांव प्रभावित हुए और गया में सड़कें व पुलिया बह गईं। सोन नदी भी खतरे के निशान के करीब बह रही है। हालांकि, बारिश का दौर थमने से स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन उत्तर बिहार में अगले सप्ताह बाढ़ की आशंका जताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top