

– कलेक्टर ने एनआईएमएचआर, संकल्प वृद्धाश्रम और नशामुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण
सीहोर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर बालागुरू के. ने शुक्रवार को सीहोर स्थित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान, संकल्प वृद्धाश्रम और नशामुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थानों के स्टॉफ से चर्चा की और यहां संचालित सेवाओं की गुणवत्ता, व्यवस्थाओं और सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (एनआईएमएचआर) के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों और स्टॉफ के साथ बैठक आयोजित कर संस्थान की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और रोगियों को और बेहतर वातावरण देने के लिए कुछ अहम सुझाव भी दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. को जानकारी दी गई कि यह भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन संचालित एक संस्थान है। यह देश का पहला ऐसा संस्थान है जो मानसिक रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास, शिक्षा, प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों में विशेष भूमिका निभा रहा है। यहाँ पर मनोचिकित्सक, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, समाजसेवी कार्यकर्ता, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट और अन्य विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ ही इस संस्थान में पुनर्वास संबंधी अनेक पाठ्यक्रम भी संचालित हैं।
संकल्प वृद्धाश्रम एवं नशामुक्ति केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां निवासरत वृद्धजनों से संवाद किया और उनसे चर्चा कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने संस्थान में बुजुर्गों की देखभाल, स्वास्थ्य सेवाएं, मनोरंजन और सामाजिक सहभागिता के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंनें नशामुक्ति केंद्र में रह रहे व्यक्तियों से भी संवाद किया और नशे को त्यागने के लिए प्रेरित भी किया।
उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, नशे से स्वयं एवं अपने समुदाय को बचाएं। नशे को खत्म करके एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संस्थानों में निवासरत प्रत्येक व्यक्ति को गरिमा पूर्ण जीवन, समुचित देखभाल और मानसिक संबल मिल सके, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाएं। निरीक्षण के दौरान सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप संचालक महेश यादव, एनआईएमएचआर के डॉ अंकित चौधरी, आरके नागर, अभिषेक मिश्रा, डॉ नित्यानंद, संकल्प वृद्धाश्रम के राहुल सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं स्टॉफ उपस्थित थे।
कलेक्टर ने किया सीहोर स्थित आईटीसी फाइबर इनोवेशंस लिमिटेड यूनिट का निरीक्षण
कलेक्टर बालागुरु के. ने शुक्रवार को सीहोर के बड़ियाखेड़ी स्थित आईटीसी फाइबर इनोवेशंस लिमिटेड की निर्माण इकाई का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर बालागुरू के इस निर्माण इकाई द्वारा संचालित सभी गतिविधियों और निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया और विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को जानकारी दी गई कि यह इकाई मोल्डेड फाइबर पैकेजिंग उत्पाद बनाती है, जो प्लास्टिक के पर्यावरण अनुकूल विकल्प के रूप में कार्य करते हैं।
निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि आईटीसी फाइबर इनोवेशंस लिमिटेड की यह यूनिट 200 से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान कर रही है और जिले में हरित निर्माण को बढ़ावा दे रही है। कलेक्टर ने कंपनी की कार्य संस्कृति, पर्यावरणीय दृष्टिकोण, नवाचार, सुरक्षा व्यवस्था एवं पूरी निर्माण प्रक्रिया को देखा और फैक्ट्री की उन्नत निर्माण प्रणाली, स्वच्छ कार्य वातावरण एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन की सराहना की।
(Udaipur Kiran) तोमर
