Delhi

साकेत बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति ने विरोध प्रदर्शन के बाद आपात बैठक बुलाई

नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । साकेत बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति ने शुक्रवार दोपहर विरोध प्रदर्शन के बाद आपात बैठक बुलाई। बैठक का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों द्वारा बार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को लेकर सामूहिक प्रतिक्रिया देना था।

बैठक में वकीलों ने पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्यशैली पर कड़ा ऐतराज़ जताया। बार सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी वकीलों के खिलाफ तो तेजी से एफआईआर दर्ज कर लेते हैं। लेकिन जब बात अपने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की आती है, तो उन्हें बचाने के हर संभव प्रयास किए जाते हैं।

एसोसिएशन ने पुलिस के इस पक्षपातपूर्ण रवैये की कड़ी निंदा करते हुए इसका विरोध दर्ज कराया है। बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि शनिवार को सभी वकील पूरी तरह से काम से अलग रहेंगे।

बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी अनिल कुमार बसोया ने बताया कि सभी सदस्यों से अपील की गई है कि वे किसी भी अदालत में शारीरिक या वर्चुअल रूप से उपस्थित न हों। इसके साथ ही मुकदमों से जुड़े प्रभावित वकीलों के हितों की रक्षा के लिए प्रॉक्सी काउंसल नियुक्त किए गए हैं। जिससे मुकदमों में देरी को कोई असुविधा न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top