
हुगली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । हुगली जिला अंतर्गत बलागढ़ के एकतापुर इलाके में 30 परिवार शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा के बालगढ़ मंडल अध्यक्ष उज्जल हाज़रा के नेतृत्व में हुआ हुए एक कार्यक्रम में शुक्रवार शाम सात बजे इस सभी परिवारों ने भाजपा के हुगली सांगठनिक जिलाध्यक्ष गौतम चटर्जी के हाथों पार्टी का झंडा थामा।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव 2026 से पहले भाजपा हुगली जिले में अपनी ताकत बढ़ा रही है। अभी हाल ही में हुगली के अन्य इलाकों में भी अन्य दलों के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
