
मुरादाबाद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय लोकदल आगामी उप्र पंचायत चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगा इसके साथ ही वह एनडीए को भी पंचायत चुनाव में मजबूत करने का काम करेगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हर सीट पर रालोद चुनाव लड़ेगा। यह बातें राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामाशीष राय ने शुक्रवार को मुरादाबाद के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही।
रालोद प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामाशीष राय ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल का सघन सदस्यता अभियान उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रारम्भ हो गया हैं, जो 30 अक्टूबर तक डॉ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती तक चलेगा। इसके साथ ही देश के अन्य प्रदेशों में भी रालोद सदस्यता अभियान चल रहा है। वर्ष 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल एनडीए गठबंधन के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 लड़ेगा। इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी बूथों पर सेक्टर बनाकर प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय स्तर पर और जिला स्तर पर भी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कांवड़ यात्रा पर कहा कि किसी भी धर्म और जाति का कोई भी त्यौहार हो, उसे पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाना चाहिए। कांवड़ यात्रा श्रद्धा और आस्था का एक प्रतीक है। इसीलिए कांवड़ यात्रा पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कांवड़ लाने वाले जत्थों को भी ध्यान रखना चाहिए कि वह आस्था का पालन करते हुए पूरे नियम के साथ कांवड़ लेकर आएं और कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे किसी धर्म या जाति के व्यक्ति को आपत्ति हो। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, राजवीर सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
