
कानपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । हमारा शिक्षण संस्थान 30वें साल में प्रवेश करने जा रहा है। इन 30 सालों में हमारे इंस्टिट्यूट ने देश की बड़ी-बड़ी कम्पनियों को काफी होनहार छात्र दिए हैं। इन सभी यादों को संजोकर शनिवार को इंस्टिट्यूट में 29वां दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम में एचबीटीईयू के वीसी डॉ. शमसेर और आईआईटी कानपुर के प्रो. पांडा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कॉन्वोकेशन में 38 छात्रों को डिग्रियां वितरित की जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को संस्थान के निदेशक डॉ. राहुल गोयल ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
कमला नगर स्थित डॉ. गौर हरि सिंघानिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (जीएचएस-आईएमआर) के निदेशक डॉ. राहुल गोयल ने बताया कि साल 1995 में इस शिक्षण संस्थान की नींव रखी गई थी। तब से लेकर आज तक इस इंस्टीट्यूट ने देश की तमाम जानी-मानी कम्पनियों को एक से बढ़कर एक कैंडिडेट दिए हैं। इसके साथ ही शनिवार को हमारे इंस्टीट्यूट में 29वां दीक्षांत समारोह भी शनिवार को आयोजित होने जा रहा है। यह समारोह पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) कार्यक्रम के स्नातकों की उपलब्धियों का जश्न मनाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 38 छात्रों को उनके डिग्रियां और पदक प्रदान किए जाएंगे। जिनमें 22 छात्राएं और 16 छात्र शामिल हैं। इनमें से 32 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में और छह छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में डिग्री हासिल की है। डॉ. गोयल ने संस्थान की 30 वर्षों की अकादमिक उत्कृष्टता और जिम्मेदार व्यावसायिक नेतृत्व तैयार करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
इस वर्ष इंस्टीट्यूट में देश की जानी मानी 55 कम्पनियों ने छात्रों के जॉब इंटरव्यू लिए थे। जिनमें से 28 कम्पनियों ने छात्रों का चुनाव किया है। इसके अलावा पूनम ज्ञानचंदानी के तहत सात छात्रों को 14 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
इस दिन को यादगार बनाने के लिए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि समारोह की अध्यक्षता हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू), कानपुर के कुलपति प्रो. समशेर करेंगे। जबकि आईआईटी कानपुर के प्रो. सिद्धार्थ पांडा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
