
नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने नीरज गंभीर को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 4 अगस्त से प्रभावी होगी।
एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि नीरज गंभीर की कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति 4 अगस्त से या भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी के बाद से प्रभावी होगी। नीरज गंभीर वर्तमान में समूह कार्यकारी, ट्रेजरी, बाजार और थोक बैंकिंग उत्पाद और वित्तीय क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव रखते हैं।
नीरज गंभीर की यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब एक्सिस बैंक के उप-प्रबंध निदेशक राजीव आनंद ने अगस्त में वर्तमान कार्यकाल पूरा होने के बाद अपना पद छोड़ने का फैसला लिया है। वह बैंक के बोर्ड में निदेशक के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करने के बाद 3 अगस्त को बैंक की सेवाओं से सेवानिवृत्त होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
