
जौनपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । खुटहन थाना अंतर्गत गुरुवार देर रात को पच्चीस हजार रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुश श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश कलीम ग्राम रानीमऊ निवासी मरहट बड़नपुर भट्टा के पास गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएसपी ने बताया कि फायरिंग में गो तस्कर के पैर में गोली लगी है। उस पर जिले में विभिन्न थानों में 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष को जांच कर कार्यवाही करने को कहा गया है।————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
